सोहराब आलम/मोतिहारी: ए आर स्टड फार्म के द्वारा महाराष्ट्र में नेशनल हॉर्स रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें बिहार के मोतिहारी का एकता एक्सप्रेस घोड़ा ने जीत का झंडा गाड़ दिया. इस घोड़े ने बिहार का सम्मान तो बढ़ाया ही साथ साथ 81 हजार नगद पुरस्कार और सिल्वर मेडल भी जित लाया है.
10 घोड़ों ने लिया था भाग
मोतिहारी पहुंचने के बाद नेशनल अवार्ड जितने वाले घोड़ा एकता एक्सप्रेस को सजा कर गाजे बाजे के साथ पूरे शहर में घुमाया गया. बता दें कि महाराष्ट्र में नेशनल स्तर का घोड़ा रेस का आयोजन कराया गया था, जिसमें तकरीबन 80 घोड़ों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया, लेकिन फाइनल रेस में 10 घोड़े ही भाग लिए.
फाइनल में लहराया अपना जीत का परचम
जिसमें मोतिहारी का एकता एक्सप्रेस शामिल था और जब जीत का रेस शुरू हुआ, तो एकता एक्सप्रेस शुरु से ही हवा में बात करते हुए सभी घोड़ों को अपने पीछे छोड़ दिया और फाइनल में अपना जीत का परचम लहरा दिया. बता दें कि यह घोड़ा मोतिहारी रानी कोठी का है, जिसके मालिक सैयद इम्तेयाज अहमद और फरहान अहमद हैं और घोड़े के रेस में घोड़ सवारी मनीष कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अरवल में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में 4 की मौत, 3 घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें