कुंदन कुमार, पटना. Uproar over smart meter: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज शुक्रवार 29 नवंबर को पांचवा और आखिरी दिन था. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने स्मार्ट मीटर समेत अन्य मुद्दों को लेकर बोलना शुरू कर दिया. इस दौरान विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे, बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया.
गरीबों का पैसा लूट रही सरकार- राबड़ी
सदन के स्थगित होने के बाद बाहर निलकी राजद नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि, सदन के अंदर हम लोगों ने वफ्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम स्मार्ट मीटर और युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. लेकिन सरकार ने किसी भी मुद्दे पर सदन के अंदर जवाब नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि, स्मार्ट मीटर के जरिए सरकार गरीबों के पैसे की लूट कर रही है. लगातार घोटाला हो रहा है. लेकिन कोई कुछ भी स्पष्ट तरीके से नहीं बता रहा है. निश्चित तौर पर स्मार्ट मीटर लगाना बंद होना चाहिए. वहीं बिहार में सीएम नीतीश के यात्रा पर निकलने और महिलाओं से संवाद करने को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि, अच्छी बात है मुख्यमंत्री अगर महिलाओ को सम्मान देने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘नीतीश को देखा है और देखेंगे’, लालू यादव का बड़ा दावा, कहा- 2025 में बनेगी हमारी सरकार
कांग्रेस नेता ने कही ये बात
वहीं, स्मार्ट मीटर पर जारी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि, “कल हमने स्मार्ट मीटर के बारे में अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन समय नहीं दिया गया. आज सवाल था मीटर पर लेकिन बिजली विभाग के मंत्री सही जवाब न देकर बात घुमाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि, स्मार्ट मीटर सभी वर्गों के लिए खराब है. स्मार्ट मीटर लाने में, जो घोटाला हुआ उस पर भी सरकार से हमें सही जवाब नहीं मिला.” बता दें कि विपक्ष स्मार्ट मीटर की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रोहतास के 3 प्रखंडों में हो रहा पैक्स चुनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें