एसआर रघुवंशी, गुना। जिला मुख्यालय में खनिज विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी खनिज अधिकारी और विभागीय बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार, खनिज अधिकारी द्वारा पोकलेन मशीन से कुएं खोदने के लिए प्रति कुएं 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। इसको लेकर आज खनिज अधिकारी के बाबू पर 41,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने इन दोनों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये रिश्वत एक खनिज ठेकेदार से ली थी।

बीच सड़क भैंस ने किया गोबर: निगम ने गंदगी फैलाने के आरोप में 9 हजार लगाया जुर्माना, भैंस जब्त,

लोकायुक्त पुलिस की टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विभाग में लंबे समय से इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत मिल रही थी। लोकायुक्त ने रिश्वत की रकम को भी जब्त कर लिया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने जिले में खनिज विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक संदेश दिया है। इससे पहले भी विभाग में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। लोकायुक्त की टीम अब गिरफ्तार बाबू से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस प्रकरण में और कौन-कौन शामिल है।

इस नर्सिंग कॉलेज का पता लगाने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, NSUI ने की घोषणा,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m