तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मैहर में एक हाथी की मौत की खबर आ गई। जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले में एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। खेतों के बीच से गुजर रहा हाथी जैसे ही बिजली के तारों के संपर्क में आया उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर गया। सूचना मिलते ही मैहर कलेक्टर, एसडीएम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग और मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में लिया गया। वहीं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी हाथी को देखने के लिए मौके पर जुट गई। जानकारी मुताबिक, घटना मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मझटोलवा कुआं गांव की है। यहां खेत के ऊपर से गई 11 केवी के हाइट टेंशन तार ने एक हाथी की जान ले ली। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि रात के समय हाथी ने खेत में पड़ी कोई चीज खाने के प्रयास में सूंड उठाई होगी। जो काफी नीचे लटक रही 11 केवी तार में टकरा गई होगी। करंट लगने से हाथी की मौत हो गई होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक