हेमंत शर्मा, इंदौर। हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी राजा के बयान पर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने टी राजा के बयान को वर्ग विशेष के खिलाफ बताया है। धार्मिक भावनाएं भड़काकर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश का आरोप भी लगाया है।

इंदौर के कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने डीजीपी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा के बयान पर कार्रवाई की मांग की है। राकेश सिंह ने पत्र में लिखा हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से विधायक टी राजा द्वारा उज्जैन में सार्वजनिक रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काकर मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के उद्देश्य से वर्ग विशेष के खिलाफ बयान दिया हैं। भारत के संविधान एंव कानून का खुलेआम उल्लंघन किया गया है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन पहुंचे तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा: सीएम डॉ मोहन से की सर्वे की मांग, कहा- महाकाल मंदिर से 50 किमी दूर होना चाहिए मुस्लिमों की दुकान

डीजीपी से निवेदन करते हुए कहा कि टी राजा के खिलाफ धारा 295ए भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य के लिए पुलिस को स्वत: संज्ञान लेकर FIR दर्ज की जाना चाहिए। विधायक का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान कर के उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर अराजकता फैलाना है। अत: निवेदन है कि प्रदेश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के बयान के खिलाफ FIR दर्ज की जाएं।

ये भी पढ़ें: MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं

भाजपा विधायक टी राजा ने कही थी ये बात

दरअसल, गुरुवार को हैदराबाद के गोशामहल विधायक टी राजा उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हिंदू यदि अपवित्र जगह में रहकर मंदिर आएंगे, तो पूजा भी स्वीकार नहीं होगी। मैं मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से निवेदन करता हूं कि महाकाल मंदिर के आसपास जो होटलें है, उनका सर्वे होना चाहिए। इनमें क्या पक रहा है, क्या बेचा जा रहा है ? इसकी जांच की जानी चाहिए। विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने कहा था कि महाकाल मंदिर पवित्र और प्राचीन स्थल है। मंदिर से 50 किमी दूर तक कोई भी मुसलमान की होटल नहीं रहना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m