मनोज यादव,कोरबा. जिला पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है. बीते दिनों बंद कमरे के भीतर बेड के अंदर महिला की लाश बरामद हुई थी. जिस मामले में पुलिस ने आरोपी आशिक को पुणे से गिरफ्तार किया है. कुछ महीने पहले दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी.

ये मामला मानिकपुर चौकी इलाके के कृष्णा नगर बस्ती का है. जहां महिला की लाश उसके घर के कमरे के अंदर बेड के भीतर अर्द्धनग्न प्रिया मल्लिक की लाश मिली थी. घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. जहां आरोपी उसका ही आशिक निकला. प्रिया मल्लिक को पुणे निवासी रानू उर्फ संदीप दास से कुछ माह पहले ही फेसबुक में पहले दोस्ती हुई फिर हुआ, प्यार का इजहार उसके बाद बात शादी तक जा पहुंची. प्यार में पागल युवक महिला से मिलने घर परिवार छोड़कर उसके घर पुणे से कोरबा पहुंच गया. आरोपी रानू दास प्रिया मल्लिक के साथ बिताने लगा इस दौरान प्रिया मल्लिक के घर कुछ और युवकों का आना जाना था. ये सब आरोपी रानू दास को राश नहीं आई और रानू दास महिला को शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा.

दोनों के बीच शादी करने को लेकर विवाद होने लगा और यह विवाद ज्यादा बढ़ गया. फिर रानू ने महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद प्रिया मल्लिक के लाश को उसके ही घर के बेड के अंदर बंद कर उसका मोबाइल, सोने के चैन, एटीएम, घड़ी, पेन कार्ड, वोटर आईडी को लेकर फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक मृतिका प्रिया मल्लिक के विरुद्ध थाना कोतवाली में पीटा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. मामले में अवैध संबंध एवं अन्य तत्वों पर पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ की जा रही थी. प्रिया मल्लिक का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग और शादी करने की बात सामने आई लड़का पुणे से कोरबा आना घर में रुकना पता चला. साइबर सेल से मोबाइल रिकॉर्ड खंगालने से संदेही संदीप दास को पुणे से पुलिस गिरफ्तार कर लाई है.

इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जितेंद्र सिंह मीणा पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में जयप्रकाश बढ़ाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी कोरबा के निर्देशन में उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रधान आरक्षक दुर्गेश राठोर साइबर सेल प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर ऑल गुनाराम स और आलोक टोपो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.