कौनसी हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें?

दुनिया की सबसे महंगी कारें न केवल अपनी कीमत बल्कि अपने डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

टॉप ब्रांड में रोल्स रॉयस, बुगाटी, पैगानी जैसी कारें शामिल हैं,इन कारों की कीमत करोड़ों में होती है 

दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉप टेल को माना जाता है. इस कार की कीमत 251.24 करोड़ रुपये है.

दूसरे नंबर पर रोल्स रॉयस बोट टेल का नाम आता है. इसकी कीमत 234.04 करोड़ रुपये है.

वहीं तीसरे नंबर पर बुगाटी ला वोइचर नोइरे का नाम आता है, जिसकी कीमत 156.48 करोड़ रुपये है.

इसके बाद चौथे नंबर पर पगानी जोंडा एचपी बारचेटा जिसकी कीमत 142.37 करोड़ रुपये

पांचवे पर एसपी ऑटोमोटिव अल्ट्रा कार का नाम आता है. जिसकी कीमत 120.60 करोड़ रुपये है.

‘तेरे पास आखिरी 24 घंटे’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी