देहरादून. उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र को 2 हिस्सों में बांट दिया गया है, जिसकी जिम्मेदारी 2 महिला एसपी को दी गई है.
दरअसल, देहात क्षेत्र के बीच में शहरी क्षेत्र पड़ता है. बीते दिनों एसपी देहात देहरादून PPS अधिकारियों को जद में आए थे, जिसके बाद 2 PPS अधिकारी को देहात क्षेत्र में तैनात किया. वैसे तो विकासनगर और ऋषिकेश के देहात क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियां भी भिन्न हैं.
इसे भी पढ़ें- नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को स्पीकर ने दिलाई शपथ, CM धामी भी रहे मौजूद
बता दें कि पारंपरिक रूप से परवादून के नाम पर पहचाना जाने वाला ऋषिकेश क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा मैदानी भू-भाग है. दूसरी तरफ पछवादून के रूप में पहचान रखने वाले विकासनगर क्षेत्र की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल से लगती हैं. साथ इस क्षेत्र में जौनसार बावर दुर्गम इलाका है.
देहरादून ऐसे चुनिंदा जिलों में शामिल है, जिसके दो तरफ के देहात क्षेत्र के बीच में शहरी क्षेत्र पड़ता है. वहां 21 थाने हैं, जिनमें से 10 देहात और 11 सिटी क्षेत्र यानी शहर में आते हैं. ऐसे में देहात क्षेत्र को दो भागों में बंटने की तैयारी चल रही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें