संभल की एक मस्जिद से बड़ा मामला सामने आया है. जहां 13 बच्ची साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्ची को बंधक बनाकर रखा गया. वहीं उससे अनाचार करने का प्रयास भी किया गया. जब लोगों ने बच्ची की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो अंदर एक नाबालिग बच्ची के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला.

जानकारी के मुताबिक मामला गुन्नौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में मौलाना और उसके भाई को पकड़ा है. इधर बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें : कुछ तो शर्म करो! बिटिया के ब्याह में बाधा बना दबंग, बारातियों को दिखाया तमंचा, बैंड बाजा बजाने से भी रोका, जमकर मचाया उत्पात

नाबालिग भाई के साथ बच्ची को लेकर गया था मौलाना

जानकारी के मुताबिक ढलान वाली मस्जिद से शुक्रवार शाम मस्जिद के अंदर से बच्ची की आवाज आई. जिसके बाद वहां से आने जाने वाले लोगों ने आवाज सुनी. इसके बाद परिजन भी बच्ची को ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे. जब वे मस्जिद के अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने बच्ची और एक नाबालिग को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. बच्ची ने अपने घर वालों को बताया कि मौलाना साजिद उसे अपने नाबालिग भाई के साथ मस्जिद में लाया था. उसे अंदर ही रखा. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने मौलाना और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.