बरेली. सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक दलित बेटी की बारात को दबंगों ने हथियारों के बल पर रोक दिया. बैंड बाजा बजाने के दौरान दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. फिर तमंचा दिखाकर बारातियों को वापस भगा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : इन्हें बोलो कि घर जाएं आराम से… भीड़ को समझाइश देते संभल CO का Video वायरल, कहा- 40-50 साल की प्रक्रिया है, तुम आज ही निष्कर्ष कर लोगे ?

वायरल वीडियो में एक दबंग तमंचे से बारातियों को डराते दिख रहा है. जिसे कुछ लोग रोकने की कोशिश कर रहे हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.