पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले के सरई तहसील अंतर्गत जंगलों के बीच में रहने वाले मझौली पाठ गांव के करीब 23 आदिवासी परिवार को आजादी के 7 दशक बाद आज बिजली नसीब हुई है. यह सब अडानी पावर के सौजन्य से संभव हो सका है. 7 दशक बाद घरों में बिजली देखकर आदिवासी परिवार के चेहरे खिल उठे हैं.


सिंगरौली जिले में आज के समय में भी अभी ऐसे कई ग्रामीण अंचल क्षेत्र हैं, जहां के लोग सात दशक बाद भी बिजली के लिए मोहताज हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में रिलायंस, अडानी, हिंडाल्को, जेपी सहित केंद्र सरकार की अनुसांगिक कंपनी नेशनल थर्मल पावर विंध्याचल के द्वारा देश के कई अन्य राज्यों को बिजली सप्लाई की जा रही, लेकिन सिंगरौली जिले में ही अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्र बिजली विहीन हैं. जो इस बात को चरितार्थ करते हैं, दिया तले अंधेरा.

स्थानीय विधायक ने अडानी पावर का जताया आभार

जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मेश्राम ने अडानी पावर प्लांट के चीफ आफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा में अडानी पावर प्लांट का होना, हमारे लिए गर्व की बात है. लगातार अडानी पावर प्लांट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर अंचल और जंगल में रहने वाले आदिवासी परिवारों को विकाश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए हम अदानी पावर प्लांट का धन्यवाद करते हैं.

27 बच्चों को शिक्षित करने अदानी ने लिया जिम्मा

अडानी पावर प्लांट के चीफ आफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद में इस गांव में रहने वाले 27 बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के उद्देश्य से उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए अतिरिक्त रूप से शिक्षक नियुक्त कर नियमित रूप से उन सभी 27 बच्चों को पठन-पाठन कराया जा रहा. जिससे सभी छात्र पढ़ लिखकर देश के विकास में आगे अपना योगदान दे सकें. साथ ही बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल और संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा बिखरने के लिए वाद्य यंत्र भी प्रदान किया.

पावर प्लांट जिले के विकास में नहीं छोड़ेगा कोई कोर कसर- बच्चा प्रसाद

जिले के विकास को लेकर अडानी पावर प्लांट के चीफ आफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद में कहा कि जिले के विकास में हम किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे. संस्थान के द्वारा जिले के विकास के लिए जो भी संभावनाएं नजर आएंगे, उसमें हमारा संस्थान हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा. जिले को विकास को देश की मुख्य धारा से जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m