Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और प्रदेश के विकास से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की गईं। इस बैठक में औद्योगिक और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए 9 नई नीतियों को मंजूरी दी गई। साथ ही, 7वें राज्य वित्त आयोग के गठन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

पंचायती राज और नगरपालिकाओं को मिलेगा लाभ
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं और नगरपालिकाओं के कर्मचारियों को 7वें राज्य वित्त आयोग का लाभ मिलेगा। यह आयोग 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2030 तक की अवधि के लिए काम करेगा।
वेतन विसंगतियों को दूर करने का निर्णय
कैबिनेट ने सेवानिवृत्त आईएएस खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति परीक्षण समिति की सिफारिशों को भी मंजूरी दी। इनमें कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, वेतन सुधार लागू करने और पदोन्नति के अतिरिक्त अवसर प्रदान करने के निर्णय शामिल हैं। ये सुधार इसी साल 1 सितंबर से लागू किए जाएंगे।
बैठक में बीकानेर और भरतपुर में विकास प्राधिकरणों के गठन के लिए अध्यादेश लाने, विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन, द राजस्थान प्रोहेबिशन ऑफ अनलॉफुल कन्वर्जन ऑफ रिलिजन बिल 2024 लाने समेत प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए।
पढ़ें ये खबरें
- लोहे का पुल काटकर चोरी मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपियों को पकड़ने की इनाम की घोषणा
- “समीक्ष्य पोर्टल” से राज्य भर में चल रही परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति को कर सकेंगे ट्रैक : मोहन चरण माझी
- शहबाज-मुनीर को एक महीने में ट्रंप ने दिया दूसरा बड़ा झटका, PAKISTAN जाने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी की विशेष अडवाइजरी
- हथियारों की सूचना पर गौतम नगर में पुलिस की बड़ी छापेमारी, अवैध हथियार रखने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच जारी
- Today’s Top News : 23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, धर्मांतरण मामले में पूर्व डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बड़े कैडर के 2 माओवादी ढेर, 18 साल बाद बहुचर्चित पोरा बाई नकल प्रकरण मामले में आया नया मोड़, नाबालिग से गैंगरेप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

