Rajasthan News: दिसंबर का आगाज राजस्थान में तेज ठंड और गिरते तापमान के साथ हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है। अनुमान है कि तापमान कई जगहों पर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी देखने को मिलेगी।
12 शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
शनिवार को राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दी। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।
अन्य शहरों में भी पारा गिरा
- माउंट आबू: 7.4 डिग्री
- करौली: 9.4 डिग्री
- सांगरिया: 9.5 डिग्री
- भीलवाड़ा और अंता बारां: 8.8 डिग्री
- सीकर: 8.4 डिग्री
- चित्तौड़गढ़: 8.7 डिग्री
- डबोक: 9.6 डिग्री
रविवार से ठंड और बढ़ने के आसार
रविवार को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड का असर और बढ़ सकता है। तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार दिसंबर मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी, जो पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक ठंडी हो सकती है। यह ठंड कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आने वाले दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल