Rajasthan Politics: शनिवार को राजस्थान के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठनात्मक चुनाव 2024 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष तक निर्धारित कर दी है।
इसके अलावा, जिलाध्यक्ष के लिए 45 से 60 वर्ष तक की आयु सीमा तय की गई है। इस बदलाव के बाद कई पदाधिकारी, जो मंडल अध्यक्ष बनने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, अब नए नियमों के तहत इस रेस से बाहर हो गए हैं।
यह बदलाव संगठन के भीतर लंबे समय से काम कर रहे कई कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है, और उनके चेहरे पर निराशा की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगठन पर्व जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में जिला संगठनात्मक चुनाव प्रभारी और सहप्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला के दौरान यह लक्ष्य रखा गया कि 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटी का चयन सर्वसम्मति से किया जाए। इसके बाद, 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों के चयन के लिए मंडल पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और सह अधिकारी क्लस्टर पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से राय लेकर जिलाध्यक्ष के नाम का चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रदेश चुनाव प्रभारी की अनुमति से पूरी होगी, और इसके बाद ही सभी जिलों में BJP के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- ‘खुद को मारेंगे 6 कोड़े’, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम, जानें जूता-चप्पल न पहनने का क्यों लिया संकल्प
- CM साय की बड़ी घोषणा, प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगी गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी
- खाद्य नियंत्रकों एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, बोले- छत्तीसगढ़ बनेगा फार्मास्यूटिकल और मेडिकल डिवाइसेस हब
- Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं को प्रदेश की विरासत से परिचित कराएगी योगी सरकार, 5 एकड़ में तैयार हो रहा UP स्टेट पवेलियन, मिलेगी ये सुविधाएं
- ग्वालियर गौरव दिवस: राष्ट्रीय एकता शिविर में पहुंचे एक्टर आशुतोष राणा, कहा- NSS और NCC का बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान, OTT कंटेंट और साउथ फिल्मों पर दिया बड़ा बयान