Rajasthan Politics: शनिवार को राजस्थान के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठनात्मक चुनाव 2024 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष तक निर्धारित कर दी है।
इसके अलावा, जिलाध्यक्ष के लिए 45 से 60 वर्ष तक की आयु सीमा तय की गई है। इस बदलाव के बाद कई पदाधिकारी, जो मंडल अध्यक्ष बनने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, अब नए नियमों के तहत इस रेस से बाहर हो गए हैं।
यह बदलाव संगठन के भीतर लंबे समय से काम कर रहे कई कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है, और उनके चेहरे पर निराशा की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगठन पर्व जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में जिला संगठनात्मक चुनाव प्रभारी और सहप्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला के दौरान यह लक्ष्य रखा गया कि 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटी का चयन सर्वसम्मति से किया जाए। इसके बाद, 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों के चयन के लिए मंडल पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और सह अधिकारी क्लस्टर पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से राय लेकर जिलाध्यक्ष के नाम का चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रदेश चुनाव प्रभारी की अनुमति से पूरी होगी, और इसके बाद ही सभी जिलों में BJP के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम नीतीश के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष का हुआ अपमान, गोपालगंज में सुधा डेयरी प्लांट का शिलान्यास करने पहुंचे थे मुख्यमंत्री
- ओरछा में सड़क हादसा: राम विवाह महोत्सव में शामिल होने आए श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- नशेड़ी युवक का आतंक: 10 से अधिक लोगों पर हथौड़े से किया ताबड़तोड़ हमला,1 महिला की मौत, एक की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई …
- Sanwaliya Seth Bhandar: 35 करोड़ कैश, 2.5 किलो सोना, 127 किलो चांदी, सांवलिया सेठ के भंडार ने तोड़ा रिकॉर्ड
- कैमूर में खाद की किल्लत, रात से ही लाइन में लगे किसानों के बीच धक्का-मुक्की, महिला का सर फटा