Rajasthan News: उदयपुर के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी टीकमसिंह राव के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई में 45 किलो सोना और 4 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। यह छापेमारी टीकमसिंह राव के ट्रांसपोर्ट हेड ऑफिस, प्रतापनगर स्थित कार्यालय, 3 मकानों, रिसॉर्ट और उनके करीबियों के ठिकानों पर हुई।
आयकर विभाग ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में टीकमसिंह राव के कुल 23 ठिकानों पर 28 नवंबर से शुरू हुई छापेमारी को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन संयुक्त निदेशक जेएस राव के नेतृत्व में हुआ, जिसमें 250 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। छापेमारी के दौरान दस्तावेज़, कंप्यूटर डेटा और बैंक लॉकर की गहन जांच की गई।

टीकमसिंह राव की करोड़ों रुपये की अघोषित आय का पता चला है। आयकर विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति से जुड़े मामलों पर आधारित है। टीकमसिंह के घर और कार्यालय से कई संदिग्ध दस्तावेज और धनराशि मिली। अधिकारियों का कहना है कि यह जांच का पहला चरण है और आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जब्त किए गए 45 किलो सोने का मूल्यांकन किया जा रहा है। आयकर विभाग सोने की खरीदारी के वैध दस्तावेज और घोषित आय की भी जांच कर रहा है। इसके अलावा, कुछ परिसरों को सील कर दिया गया है।
इस पूरी छापेमारी को आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में अंजाम दिया गया। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति को लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है, और आगे भी जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर, पैदल अस्पताल जा रही गर्भवती महिला का रास्ते में हुआ प्रसव…
- लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, डमी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Share Market में बड़ी गिरावट: 300 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंक फिसला, सभी सेक्टर हुए लाल
- Genelia D’souza Birthday : साउथ से लेकर मराठी तक में एक्ट्रेस ने बनाई अपनी पहचान, फिल्मी लव-स्टोरी से कम नहीं उनकी रियल लव स्टोरी …
- ‘ना एनडीए के साथ हैं, ना INDIA गठबंधन के…’, मायावती ने सारे अटकलों पर लगाया विराम, कहा- BJP के साथ आने का दावा पूरी तरह गलत, भ्रामक