चंडीगढ़. किसान एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। पंजाब के अलग-अलग जिलों से वह निकालकर दिल्ली रवाना होने वाले हैं। किसानों ने आश्वासन दिया है कि यह उनका शांति और पैदल मार्च होगा जिसमें ट्रैक्टर ट्राली नहीं लाई जाएगी। रविवार को चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में रोड मैप जारी करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों का पहला जत्था सुबह नौ बजे शंभू बार्डर से रवाना होगा और शाम तक अंबाला पहुंचेगा।
किसानों का यह पैदल मार्च होगा, जिसमें चार स्थानों में रुकने का कार्यक्रम है, लेकिन यह भी तय किया गया है कि शाम होने पर जत्था जहां भी पहुंचेगा वहीं, सड़क किनारे विश्राम करेगा। जत्थे में शामिल किसानों के आराम करने से लेकर खाने तक की व्यवस्था हरियाणा के किसान करेंगे। किसानों को कोई तकलीफ न हो इसका सारा इंतजाम किया गया है।

यह है तैयारी
किसान नेता के अनुसार उन्होंने दिल्ली कूच की बेहतरीन तैयारी करी है। इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है और कई जगहों को अंकित किया गया है। साथ ही सभी किसान भाइयों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है। धीरे-धीरे मार्च के लिए सभी किसान भाई इकट्ठा हो रहे हैं और बड़ी संख्या में दिल्ली कुछ करने की तैयारी कर रहे हैं। किसान हरियाणा में पैदल यात्रा करते समय जग्गी सिटी अंबाला पहला पड़ाव होगा, उसके बाद किसानों का जत्था मोहरा मंडी, खानपुर जट्टा और पिपली में रुकेगा।
- Punjab Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका
- सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का सुनाया किस्सा
- बीना विधायक निर्मला सप्रे ने गौसेवक युवक को धमकी: ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाने पहुंचा मामला
- ‘दुनिया का सबसे महंगा आम’ हरियाणा पहुंचा, कीमत- ₹70 हजार/Kg, दावा- इसे खाने से कैंसर की ग्रोथ रुकती है
- Devshayani Ekadashi 2025: नर्मदा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 25,000 महिलाओं ने किया नर्मदा स्नान, जानिए देवशयनी एकादशी का महत्व