भुवनेश्वर : ओडिशा के गजपति जिले में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर जमीन पर लगे गांजे के पौधों को नष्ट कर दिया है।
पुलिस और आबकारी, वन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर गजपति में अडबा पुलिस सीमा के अंतर्गत रायपंक पंचायत के गरदा, सिकिलमाहा और गुंजीपदर गांवों में 82 एकड़ से अधिक जमीन पर लगे गांजे के पौधों को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन ग्रीन क्लीन’ के तहत करीब 1.64 लाख गांजे के पौधों को नष्ट किया। पुलिस ने बताया कि गांजे के पौधे अवैध रूप से वन भूमि पर उगाए गए थे।

उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए गांजे के पौधों की बाजार कीमत करीब 17 करोड़ रुपये आंकी गई है। अभियान के दौरान सशस्त्र पुलिसकर्मियों की सात टुकड़ियाँ तैनात की गईं। इस बीच, पुलिस और आबकारी विभाग ने ग्रामीणों से गजपति जिले में अवैध रूप से गांजे की खेती न करने को कहा। प्रशासन ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हें सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान भी शुरू किया है।
- भस्मासुर बने राहुल के MLA, अपने ही ऊपर फोड़ लिया हाइड्रोजन बम ! वोट चोरी का आरोप लगाना पड़ा भारी, जीती हुई सीट अमान्य घोषित..
- जल्द ही पिता बनने वाले हैं Anurag Dobhal, यूट्यूब व्लॉग में बताई खुशखबरी …
- सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में 5 लाख की ईनामी महिला माओवादी ढेर, 9 गंभीर मामलों में थी वांटेड…
- गरबा पंडालों में भाईजान की एंट्री पर सियासतः पूर्व मंत्री उषा बोलीं- ये सनातन का पर्व, कांग्रेस ने कहा- सौहार्द बिगड़ने का खतरा, पीसी शर्मा और आरिफ ने कही ये बात
- अगले 3 घंटे हो सकते हैं खतरनाक: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, उत्तराखंड के इन जनपदों में बरस सकती है आफत!