भुवनेश्वर : ओडिशा के गजपति जिले में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर जमीन पर लगे गांजे के पौधों को नष्ट कर दिया है।
पुलिस और आबकारी, वन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर गजपति में अडबा पुलिस सीमा के अंतर्गत रायपंक पंचायत के गरदा, सिकिलमाहा और गुंजीपदर गांवों में 82 एकड़ से अधिक जमीन पर लगे गांजे के पौधों को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन ग्रीन क्लीन’ के तहत करीब 1.64 लाख गांजे के पौधों को नष्ट किया। पुलिस ने बताया कि गांजे के पौधे अवैध रूप से वन भूमि पर उगाए गए थे।
उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए गांजे के पौधों की बाजार कीमत करीब 17 करोड़ रुपये आंकी गई है। अभियान के दौरान सशस्त्र पुलिसकर्मियों की सात टुकड़ियाँ तैनात की गईं। इस बीच, पुलिस और आबकारी विभाग ने ग्रामीणों से गजपति जिले में अवैध रूप से गांजे की खेती न करने को कहा। प्रशासन ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हें सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान भी शुरू किया है।
- संस्कारधानी में युवक की हत्या: पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था मृतक
- ठगी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टमेंट और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, पीड़ितों के खाते में 6 लाख रुपए लौटाए गए
- रास्ते में मिला लोडेड देशी कट्टाः कैसे और किसने चलाई बंदूक संदिग्ध, 12 साल के मासूम को लगे इतने छर्रे, हालत गंभीर
- बांग्लादेश ने ISKCON के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका: धार्मिक समारोह में भाग लेने आ रहे थे, पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया
- ‘ओझा सर’… नाम तो सुना ही होगा न! जानिए कौन हैं Avadh Ojha