कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आज सोमवार 2 दिसंबर को बिहार बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है. बीजेपी की इस बैठक को 2025 में होने वाले विधानसभा से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ये बैठक कर रही है. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि इस बैठक का चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है.
मंडल अध्यक्षों की होनी है नियुक्ति
बैठक को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा की, पार्टी के विधायक पूर्व विधायक सांसद पूर्व सांसद और जिला अध्यक्ष की बैठक हुई है. सभी मंडल में अध्यक्ष का चुनाव होना है. उसकी चर्चा इस बैठक में होनी है. उन्होंने कहा की, एक दिसंबर से पंद्रह दिसंबर तक सभी मंडल अध्यक्ष का नाम प्रकाशित होना है. इसको लेकर ही आज बैठक इस बार जिला अध्यक्ष का भी फिर से चयन होना है संगठन को नए रूप में लाना है. इसको लेकर बीजेपी में अभी लगातार बैठक का दौर जारी रहेगा.
संगठन को मजबूत करने पर जोर
वहीं आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक नियुक्तियों को पूरा करना है. मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद 15 से 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. बीजेपी की यह तैयारियों चुनावी महापर्व को लेकर संगठन को मजबूती करने और बूथ स्तर से जिला स्तर तक नए नेतृत्व को स्थापित करने का प्रयास है. आगामी दिनों में संगठन की इन गतिविधियों के राजनीतिक असर पर नजर रहेगी.
दिलीप जायसवाल भले ही इस बैठक को लेकर चुनावी तैयारियों की बात से इंकार कर रहे हों, लेकिन इसे 2025 के चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर उतरा सिपाही भर्ती में सफल हुए अभ्यर्थियों का हुजूम, CSBC पर लगा मनमानी का आरोप, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें