संदीप ठाकुर लोरमी – सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे ही दिन बुधवार को लोरमी बिलासपुर मुख्य मार्ग में तीन बड़ी दुर्घटना हुई. दो बाइक सवार आमने-सामने से लोरमी के भाठापारा सड़क में टकरा गए, जिसमें 1 अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना मे 3 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए लोरमी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. घायल में लोरमी राम्हेपुर के रहने वाले हंसराज बंजारे और गोपी टंडन हैं. साथ ही भगत राम निषाद और तखत राम निषाद जो कोटा क्षेत्र के छिरहापारा धूमा गांव के रहने वाले हैं, और दोनों सगे भाई थे. जिनमें बड़े भाई जगत राम निषाद की मौके पर ही मौत हो गई.

दूसरी घटना में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने बच्ची को ठोकर मार दी, जिसमे बच्ची का दोनों पैर में गंभीर चोटें आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. फिलहाल बाइक सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं तीसरी घटना बोड़तरा में हुई, जहां मुख्य सड़क में कलमीडीह का रहने वाला हीरा पिता दयालदास घृतलहरे और राजेन्द्र डाहिरे जो करनकापा गांव का रहने वाला है. खाम्ही से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक बोड़तरा के पास मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी, इससे दोनो युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल दाखिला कराया गया, जिनके हांथ और पैर दोनों फैक्चर हो गया. फिलहाल एक ही दिन में हुए 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. डॉक्टर के अनुसार 5 घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.