चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर हैं। इसका असर अभी से शहर में देखने को मिल रहा है। हर चप्पे चप्पे में पुलिस की पैनी नजर है। प्रधानमंत्री के मूवमेंट को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती शहर में कर दी गई है। कही भी किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। चंडीगढ़ में जगह-जगह आईटीबीपी और सीआरपीएफ़ के जवान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड में हैं। पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैद हैं। पुलिस द्वारा लगातार गस्त की जा रही है।
मोदी के आने को लेकर तरह तरह के इंतजाम किए जा रहे है। इसे ध्यान में रख कर चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यानि शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर में प्रधान मंत्री के रहते हुए किसी भी तरह का कोई भी ड्रोन शहर में उड़ता हुआ नहीं नजर आएगा। आने जाने वाले हर रस्ते में पुलिस तैनात है और लोगों के चेकिंग की जा रही है। कोई भी संदेही व्यक्ति नजर आने पर तुरत उससे जवाब तलब किया जा रहा है साथ ही तलाशी भी ली जा रही है।
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे। प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं।

दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसी
दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां भी चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा समीक्षा कर रही हैं। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बैठक करने में लगे हुए हैं। शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं शहर में रात के समय जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
- अद्भुत, आलौकिक, अविस्मरणीयः 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में अयोध्या का नाम हुआ दर्ज
- Rajasthan News: दीपावली से पहले दर्दनाक हादसा: रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, इमारत ढही
- मोकामा-बाढ़ में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: 110 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद, चुनाव से पहले बाहुबलियों पर कसा शिकंजा
- Niwari Student Suicide Case: स्कूल प्रिंसिपल पर छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, बम फोड़ने पर किया था सस्पेंड
- दिल्ली HC की जस्टिस प्रतिभा सिंह को WIPO न्यायाधीश सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया