चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर हैं। इसका असर अभी से शहर में देखने को मिल रहा है। हर चप्पे चप्पे में पुलिस की पैनी नजर है। प्रधानमंत्री के मूवमेंट को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती शहर में कर दी गई है। कही भी किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। चंडीगढ़ में जगह-जगह आईटीबीपी और सीआरपीएफ़ के जवान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड में हैं। पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैद हैं। पुलिस द्वारा लगातार गस्त की जा रही है।
मोदी के आने को लेकर तरह तरह के इंतजाम किए जा रहे है। इसे ध्यान में रख कर चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यानि शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर में प्रधान मंत्री के रहते हुए किसी भी तरह का कोई भी ड्रोन शहर में उड़ता हुआ नहीं नजर आएगा। आने जाने वाले हर रस्ते में पुलिस तैनात है और लोगों के चेकिंग की जा रही है। कोई भी संदेही व्यक्ति नजर आने पर तुरत उससे जवाब तलब किया जा रहा है साथ ही तलाशी भी ली जा रही है।
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे। प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं।
दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसी
दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां भी चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा समीक्षा कर रही हैं। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बैठक करने में लगे हुए हैं। शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं शहर में रात के समय जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
- दिव्यांग छात्र ने डिप्टी कलेक्टर से छीना माइक: सुविधाएं न मिलने से फूट पड़ा सब्र का बांध, प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ मोहन पहुंचे ओंकारेश्वर, समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी, IPS की सड़क हादसे में मौत, महाकाल की शरण में सोनू सूद, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक कल, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया समेत 15 एजेंडो पर लगेगी मुहर
- बंटवारे में बहू को नहीं मिला किचन, घर में होती थी कलह, रिटायर्ड फौजी ने जड़ से खत्म कर दिया विवाद, उतार दिया मौत के घाट
- फुटबॉल के मैदान पर ‘खूनी’ खेल: मैच के दौरान रेफरी के विवादित निर्णय के बाद भड़की हिंसा, 100 से अधिक की हुई मौत, देखें VIDEO