चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर हैं। इसका असर अभी से शहर में देखने को मिल रहा है। हर चप्पे चप्पे में पुलिस की पैनी नजर है। प्रधानमंत्री के मूवमेंट को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती शहर में कर दी गई है। कही भी किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। चंडीगढ़ में जगह-जगह आईटीबीपी और सीआरपीएफ़ के जवान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड में हैं। पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैद हैं। पुलिस द्वारा लगातार गस्त की जा रही है।
मोदी के आने को लेकर तरह तरह के इंतजाम किए जा रहे है। इसे ध्यान में रख कर चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यानि शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर में प्रधान मंत्री के रहते हुए किसी भी तरह का कोई भी ड्रोन शहर में उड़ता हुआ नहीं नजर आएगा। आने जाने वाले हर रस्ते में पुलिस तैनात है और लोगों के चेकिंग की जा रही है। कोई भी संदेही व्यक्ति नजर आने पर तुरत उससे जवाब तलब किया जा रहा है साथ ही तलाशी भी ली जा रही है।
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे। प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं।
दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसी
दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां भी चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा समीक्षा कर रही हैं। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बैठक करने में लगे हुए हैं। शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं शहर में रात के समय जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
- Uttarakhand Nikay Chunav Result : नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू,5 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
- डिप्टी सीएम शर्मा के बंगले में हुआ कार्यक्रम, पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले – धर्मांतरण रोकने गांव-गांव में बनाएंगे बागेश्वर मंडल, दान की राशि से गरीब बेटियों का बसाएंगे घर
- TI की मुश्किलें बढ़ींः HC की टिप्पणी- टीआई ने हत्या मामले की जांच ईमानदारी से नहीं की, अब DGP टीआई की जांच कर उचित कार्रवाई करें, जानिए क्या है मामला
- अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू, सैन्य विमानों में भर-भर कर ले जा रहे बॉर्डर पार- US Illegal Migrants
- ओपन स्कूल : समय सारणी जारी, 12वीं की परीक्षा 26 और 10वीं की 27 मार्च से होगी शुरू