कुंदन कुमार, पटना. Neeraj Kumar Attacks Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 4 दिसंबर से अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. तेजस्वी के यात्रा कार्यक्रम की घोषणा करते ही जयदू राजद पर हमलावर हो गई है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि, तेजस्वी कार्यकर्ता संवाद यात्रा नहीं उम्मीदवार खोजो यात्रा पर जा रहे हैं.
‘विधानसभा जाना भी मुश्किल हो जाएगा’
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव लोकसभा में तो चार सीट पर लॉक हो गए. चारों उपचुनाव में आप (तेजस्वी) चित हो गए. तो आपकी यात्रा जो है यह कार्यकर्ता संवाद यात्रा नहीं है आप उम्मीदवार खोजो यात्रा पर जा रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि, आप (तेजस्वी) झारखंड के राजनीतिक प्रवासी बन जाइए, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. नीरज ने कहा कि, तेजस्वी यादव की जो हालात है, विधानसभा जाना भी 25 में मुश्किल हो जाएगा.
तेजस्वी के यात्रा का यह चौथा चरण
बता दें कि तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा 4 दिसंबर से मुंगेर से शुरू होगी. यात्रा के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी राय जानेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जनता से भी संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. यह यात्रा बेगूसराय, खगड़िया और लखीसराय जैसे जिलों से होकर गुजरेगी.
बता दें कि तेजस्वी की यात्रा का यह चौथा चरण है. इससे पहले तीसरा चरण जमुई में चल रहा था, जिसे झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार के उपचुनावों की घोषणा के बाद इसे स्थगित करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर भाजपा की नजर, पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें