बाबा बागेश्वर महाराज एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्हें पंजाब के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके पहले भी बागेश्वर बाबा को कई लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
18 मार्च को मुरादाबाद में धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने अपने लगाए गए दरबार में कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। उनका बयान विवादित नहीं था क्योंकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था। धीरेंद्र शास्त्री ने कलकी धाम संभल (यूपी) का जिक्र किया है। लेकिन इस पूरे बयान को पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। बरजिंदर ने कई बातें कही है। उसने पंडित शास्त्री को धमकी दी कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और चाहे जैसे मर्जी, उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली।
गोल्डन टेंपल में पहनी थी पगड़ी
बाबा धीरेंद्र शास्त्री साल 2023 अक्तूबर में श्री हरमंदिर साहिब आए थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा। उनकी यह तस्वीर बहुत वायरल हुई थी।
- हाईटेक ऑफिस में चल रहा था साइबर अपराधियों का बड़ा खेल, कंपनी के CEO समेत 36 लोग गिरफ्तार, ठगी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू की नई पहल, एसी कोच के यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला लिनेन
- रायगढ़ में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर : सीएम विष्णुदेव साय कल करेंगे भूमिपूजन, 135 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों की देंगे सौगात
- IPL 2025: नीलामी में रहे थे अनसोल्ड, लेकिन फिर भी धमाल मचाते दिख सकते हैं ये 3 स्टार
- आज की डेट में जो आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेगा वो दिल्ली का दुश्मन है, देश का दुश्मन है’- मनोज तिवारी