बाबा बागेश्वर महाराज एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्हें पंजाब के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके पहले भी बागेश्वर बाबा को कई लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
18 मार्च को मुरादाबाद में धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने अपने लगाए गए दरबार में कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। उनका बयान विवादित नहीं था क्योंकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था। धीरेंद्र शास्त्री ने कलकी धाम संभल (यूपी) का जिक्र किया है। लेकिन इस पूरे बयान को पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। बरजिंदर ने कई बातें कही है। उसने पंडित शास्त्री को धमकी दी कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और चाहे जैसे मर्जी, उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली।

गोल्डन टेंपल में पहनी थी पगड़ी
बाबा धीरेंद्र शास्त्री साल 2023 अक्तूबर में श्री हरमंदिर साहिब आए थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा। उनकी यह तस्वीर बहुत वायरल हुई थी।
- MP Morning News Today: CM डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा, रतलाम को देंगे करोड़ों की सौगात, एक पेड़ मां के नाम में करेंगे पौधारोपण, 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
- तेजस्वी यादव का हमला, चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगाया लोकतंत्र कुचलने का आरोप
- यूपीवालों सावधान रहना! कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां जमकर बरसेंगे बदरा
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में बन सकता है तगड़ा सिस्टम
- 17 अगस्त महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का चंद्र, बेल पत्र और वैष्णव तिलक से अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन