रायपुर। इंडियन ऐसोसियेशन ओफ डर्मेटोलॉजी व्हेनरियोलॉजी और लेप्रोलोजी (IADVL) की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का वार्षिक सम्मेलन दिनांक 30 नवंबर और 01 दिसंबर 2024 को होटल कोर्टयार्ड मैरियट रायपुर में आयोजित किया गया. त्वचा रोग विशेषज्ञो के इस चिकित्सकीय सम्मेलन का उद्घाटन 30 नवंबर को अपरान्ह सम्पन्न हुआ. इस चिकित्सकीय सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य शाखा की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ पूजा पाण्डेय (दुर्ग भिलाई) एवं सचिव डॉ समुद्रनील सिन्हा (रायपुर) द्वारा बताया गया कि उद्घाटन में विशेष अतिथि के रूप में डॉ माणिक चटर्जी, डीन बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ विनय सिंह, दिल्ली से आयोजन अध्यक्ष डॉ भरत सिंघानिया, रायपुर, वैज्ञानिक आयोजन समिति से डॉ विनोद कोशले मौजूद थे.
इस सम्मेलन की रेखांकित पंक्ति “छत्तीसगढ़ राज्य में त्वचा उपचार और रखरखाव संबंधी चिकित्सा सुविधा बढ़ते हुए कदम” के रूप में रखा गया. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से अतिथि वक्ता के रूप में विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सक ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये. इस कड़ी में
1) बेंगलुरु से मेजर जनरल डॉ ए. के. जयसवाल एवं डॉ रघुनाथ रेड्डी
2) दिल्ली से – डॉ विनय सिंह, डॉ गुल्हिमा अरोरा, डॉ मानस चक्रवर्ती
3) मुंबई से – डॉ राजेश कुमार, डॉ शीतल पुजारी, डॉ गीतांजली शेट्टी
4) हैदराबाद से – डॉ समाथा
5) जमशेदपुर से – डॉ राजीव रंजन ठाकुर
6) चेन्नई से – डॉ कार्तिक रजा
7) बागडोगरा से – डॉ देवलीना भूनिया
विशेष अतिथि वक्ता नेपाल से डॉ सूचना मरहट्टाउपरोक्त विभिन्न विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर अपने अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किये. इस वार्षिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विभिन्न छात्रों के द्वारा शोध पत्र, पोस्टर प्रस्तुत किए गए. उनके बीच एक क्विज स्पर्धा का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता उपविजेता को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य एवं विभिन्न स्थानों से आए लगभग 150 त्वचा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. छ.ग. राज्य के भी विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने आलेख एवं व्याख्यान प्रस्तुत किये. छ.ग. राज्य से डॉ सत्याकी गांगुली, डॉ जे.पी. स्वाइन, डॉ नम्रता छाबड़ा, डॉ यशा उपेंद्र, डॉ नील प्रभा, डॉ उज्ज्वला वर्मा, डॉ अजीत कुमार, डॉ डेनियल हेनरी, डॉ सौरभ रावत, डॉ भाव्या स्वर्णकार, डॉ संगीता भारती, डॉ डेन्निस हेनरी, डॉ अक्षय शंकर, डॉ शिवा . कार्यक्रम का आयोजन करने मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भरत सिंघानिया रायपुर, डॉ विनोद खोसले रायपुर, डॉ आलोक सुल्तानिया बिलासपुर, डॉ अजय पाण्डेय, डॉ रुपल जैन (भिलाई), डॉ लिजा भोराह (रायपुर) और डॉ नेहा सोरी (रायपुर) का विशेष योगदान रहा और कार्यक्रम में उपस्थित रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक