धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शासकीय स्कूल से कंप्यूटर चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामला अटेर थाना क्षेत्र के उदोतगढ का है, जहां करीब 2 महीने पहले अज्ञात आरोपी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उदोतगढ से कंप्यूटर एवं अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
READ MORE: ‘पुष्पा’ की तर्ज पर चंदन की तस्करी: इंदौर में अधिकारियों के बंगले-हॉस्पिटल के पेड़ भी ले गए, खरीदारों के नाम भी आए सामने
रिपोर्ट के अनुसार I.C.T. कम्प्यूटर लैब में P.C. कंम्प्यूटर्स एवं L.E.D. T.V. आदि सामग्री को अज्ञात चोर चुराकर भाग गए है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख 40 हजार रूपये है। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। जिसके बाद से पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के नेतृत्व एवं एसडीओपी अटेर के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की।
READ MORE: शिक्षा के मंदिर में नशे में टल्ली टीचर का वीडियो वायरल, बच्चों के भविष्य पर उठे सवाल
अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम एवं उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रैपुरा मोड़ के पास स्थित शिव धर्म कांटासे दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विष्णु और आकाश बताया और चार अन्य साथियों के नाम बताएं जो अभी फरार हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से 7 मॉनिटर, सीपीयू, एलईडी सहित करीब 6 लाख से अधिक का सामान जब्त किया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक