कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सुविधाएं न मिलने से भड़के एक दिव्यांग छात्र ने मंच पर चढ़कर महिला डिप्टी कलेक्टर के साथ न केवल बदसलूकी की कोशिश की। बल्कि उनके हाथों से माइक भी छीन लिया। दरअसल जबलपुर के पंडित रवि शंकर शुक्ला स्टेडियम में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक सैकड़ों छात्र एक राय हुए और अपने लिए सुविधाओं की मांग करने लगे। 

READ MORE: सिंधिया स्कूल के छात्र ने बनाया मानव ले जाने वाला ड्रोन MLDT 01, एयर टैक्सी शुरू करने का है सपना, केंद्रीय मंत्री और ISRO CEO भी हैं कला के मुरीद

नाराज छात्रों ने दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए प्रशासन और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। दिव्यांग स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के अलावा शासन की लैपटॉप वितरण योजना का लाभ न मिलने, दृष्टिहीन स्कूल के जर्जर भवन के कायाकल्प के अलावा छात्रावास में रह रही दिव्यांग छात्राओं को माकूल सुविधाएं मुहैया कराने की मांग पर प्रदर्शनकारी काफी देर तक अड़े रहे।

READ MORE: Exclusive: हिंदू राष्ट्र के नाम पर होगा इलेक्शन! MP से लिखी जा रही देश के सबसे बड़े मुद्दे सियासी की पटकथा

इस दौरान जिला प्रशासन की डिप्टी कलेक्टर और निशक्तजन कल्याण विभाग की जॉइंट डायरेक्टर शिवांगी जोशी मंच से बार-बार छात्रों को शांत रहने की अपील करती रहीं। लेकिन दिव्यांग छात्रों की नाराजगी कम नहीं हुई। दिव्यांग छात्र इतने उग्र हुए की प्रशासन को दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम को रोकना पड़ा। गुस्साए छात्रों ने मध्य प्रदेश के निशक्तजन आयुक्त संदीप रजक के खिलाफ भी मोर्चा खोला और उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m