ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी की कल मंगलवार को 40वीं बरसी है। इससे एक एक दिन पहले सोमवार को गैस पीड़ितों से जुड़े संगठनों ने मशाल रैली और श्रद्धांजलि सभा की। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने बने स्मारक पर गैस पीड़ित इकट्ठा हुए और मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान वे लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने गैस त्रासदी के दौरान अपनों को खोया और खुद भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 3 दिसंबर 1984 को इस गैसकांड में न जाने कितने ही लोगों ने अपनो को खोया था। जिसे आज 40 साल हो गए हें।
READ MORE: भोपाल गैस कांड के 40 साल, पर आज भी दर्द बरकरार: टैंक नंबर 610 से शुरू हुआ था मौत का खेल, हजारों की गई जान, लाखों को बना दिया दिव्यांग
इस मौके पर गैस पीड़ितों ने मशाल रैली निकाली और सरकार से न्याय की गुहार लगाई। दरअसल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में रखा कचरा ग्राउंडवाटर में जाकर मिल रहा है, जिस्से पानी जहरीला बनता जा रहा है। जिसके कारण बच्चे अपंग पैदा हो रहे हैं और वहां के रहवासीयों को कई प्रकार की बीमारियों से भी जूझना पड़ रहा है।
भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी कल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर 3 दिसम्बर को बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में प्रात: 10:30 बजे आयोजित “सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ कार्यक्रम में भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतजनों की स्मृति में श्रद्धांजलि देंगे।
READ MORE: कूनो में दिखेगी वायु-अग्नि की रफ्तार: 4 दिसंबर को आजाद हो सकते हैं दो चीते, पर्यटक खुले जंगल में कर सकेंगे दीदार
भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा दिवंगतों के लिये सर्वधर्म पाठ किया जायेगा। दिवंगतों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि भी दी जायेगी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, संचालक गैस राहत और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक