Rajasthan News: राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह विवाद 30 नवंबर को ‘नौकरी दो – नशा नहीं’ कार्यक्रम के दौरान उनके दिए गए बयान से जुड़ा है।

क्या है मामला?
पूनिया ने बाड़मेर में आयोजित सभा के दौरान कहा था, संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता ने युवाओं से कहा कि अधिकारी नहीं सुने तो ठोक दिया करो आगे हम देख लेंगे। अभिमन्यू पुनिया के इस बयान से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना को कानूनी राय लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने जानकारी दी कि विधायक पूनिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 192, 352, 351(2), 353(1), और 56, 57 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूनिया का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाड़मेर के आसूचना अधिकारी देरामाराम की शिकायत पर सेड़वा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत