विक्रम मिश्र,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ विजिलेंस टीम ने पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के जूनियर इंजीनियर (जेई) को एक लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी काम के भुगतान के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
READ MORE : अवैध दवाइयों के जखीरे पर पहुंची औषधि विभाग की टीम, लाखों की दवाइयां बरामद
विजिलेंस अधिकारियों ने दुबग्गा क्षेत्र में स्थित आरोपी के कार्यालय पर कार्रवाई की और जेई को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम ने बताया कि जेई सत्येंद्र यादव ठेकेदार के 40 लाख रुपये का बिल पास करने के लिए 10 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने उसे पैसे लेने के लिए बुलाया और हमने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ठेकेदार ने बताया, हरदोई में सड़क निर्माण करवाया था और उसी कार्य के 40 लाख के बिल पीडब्ल्यूडी में भुगतान के लिए लंबित थे। हरदोई में तैनात अवर अभियंता सत्येंद्र बिल के भुगतान के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद मैंने एक लाख की पहली किस्त देने के लिए उसे राजी किया और पूरे मामले की जानकारी विजिलेंस को दे दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें