चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में मंगलवार को तीन नए कानूनों की समीक्षा समारोह में शामिल हो रहे हैं। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) में है। पीएम मूवमेंट के कारण पूरा चंडीगढ़ छावनी में तब्दील हो गया है। जगह-जगह पर पुलिस और कमांडो तैनात हो गए हैं और सुरक्षा की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
इन सभी के बीच में आम जनता के लिए रूट डायवर्ट भी हुआ है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रही है, यही कारण है कि आम जनता के आने-जाने के लिए अलग से रूट चार्ट जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सोमवार रात से ही ट्रैफिक पुलिस ने शहर के रूट डायवर्ट कर दिए थे। इसकी जानकारी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाल दी थी। मंगलवार को भी शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से प्रभावित रूट की जगह दूसरे रूट अपनाने की अपील की है।
ये रूट रहेंगे प्रभावित
- ढिल्लों लाइट प्वाइंट से एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) दक्षिण मार्ग
- एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)
- सरोवर पथ: न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक)
- विज्ञान पथ: हीरा सिंह चौक से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट
पुलिस से अपील
- वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट का अनुसरण करें।
- मेहमान, आमंत्रित और अधिकारी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।
- साइकिल ट्रैक, पैदल पथ या नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा न करें। ऐसा करने पर वाहन जब्त किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई होगी।

दो घंटे 45 मिनट रहेंगे मोदी
मोदी चंडीगढ़ में दो घंटे 45 मिनट तक रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आयोजित तीन कानूनों की समीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे डेढ़ घंट तक पेक में रहेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस की ओर से उनको अब तक चंडीगढ़ में तीन कानूनों के तहत दर्ज हुए केस और उन पर कार्रवाई की जानकारी भी दी जाएगी।
- 8-10 साल पहले यह सोचा भी नहीं जा सकता था कि उत्तर प्रदेश इस तरह के Industrial Revolution को लीड करेगा- राजनाथ सिंह
- बेरहम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 4 साल के मासूम को मारा तेज थप्पड़, आंख के पास आया सूजन, FIR दर्ज
- Bihar Top News 18 October 2025: JMM अकेले लड़ेगी चुनाव, सीट पर गरमाई सियासत, भाकपा-माले ने उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस में भूचाल, धू-धू कर जली गरीब रथ, महागठबंधन में सब ठीक, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- CG News : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, परियोजना अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज
- Bihar Election 2025: महागठबंधन में दरार! हेमंत सोरेन की JMM अकेले लड़ेगी बिहार की 6 सीटों पर चुनाव