चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में मंगलवार को तीन नए कानूनों की समीक्षा समारोह में शामिल हो रहे हैं। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) में है। पीएम मूवमेंट के कारण पूरा चंडीगढ़ छावनी में तब्दील हो गया है। जगह-जगह पर पुलिस और कमांडो तैनात हो गए हैं और सुरक्षा की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
इन सभी के बीच में आम जनता के लिए रूट डायवर्ट भी हुआ है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रही है, यही कारण है कि आम जनता के आने-जाने के लिए अलग से रूट चार्ट जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सोमवार रात से ही ट्रैफिक पुलिस ने शहर के रूट डायवर्ट कर दिए थे। इसकी जानकारी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाल दी थी। मंगलवार को भी शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से प्रभावित रूट की जगह दूसरे रूट अपनाने की अपील की है।
ये रूट रहेंगे प्रभावित
- ढिल्लों लाइट प्वाइंट से एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) दक्षिण मार्ग
- एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)
- सरोवर पथ: न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक)
- विज्ञान पथ: हीरा सिंह चौक से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट
पुलिस से अपील
- वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट का अनुसरण करें।
- मेहमान, आमंत्रित और अधिकारी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।
- साइकिल ट्रैक, पैदल पथ या नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा न करें। ऐसा करने पर वाहन जब्त किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई होगी।

दो घंटे 45 मिनट रहेंगे मोदी
मोदी चंडीगढ़ में दो घंटे 45 मिनट तक रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आयोजित तीन कानूनों की समीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे डेढ़ घंट तक पेक में रहेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस की ओर से उनको अब तक चंडीगढ़ में तीन कानूनों के तहत दर्ज हुए केस और उन पर कार्रवाई की जानकारी भी दी जाएगी।
- इनकी लालच तो खत्म ही नहीं होती… कारोबारी से 10 लाख की वसूली, इतने में पेट नहीं भरा तो 2 किलो चांदी के गहने भी रख लिए, चारों कांस्टेबल लाइन हाजिर
- बागली में अंतर्जातीय प्रेम विवाह विवाद: विधायक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार कर जताया विरोध
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली में बन रही पहली हाई-टेक जेल, 13 जिलों के लिए लिंक अधिकारियों की नियुक्ति, दिल्ली में 1000 रुपये प्रतिदिन सैलरी पर नाबालिग तस्कर, दिल्ली में विधायकों की मदद के लिए फेलो नियुक्ति फिर शुरू, दिल्ली में PUC सिस्टम पूरी तरह बदलेगा
- UGC controversy: नए नियम को लेकर बढ़ते विरोध के बीच दिग्विजय सिंह की सफाई, बोले- महत्वपूर्ण सिफारिश को यूजीसी ने किया नजरअंदाज
- भारत के बाद कोलंबिया में बड़ा प्लेन क्रैश, सांसद समेत 15 लोगों की मौत, टेकऑफ करते ही आग के गोले में तब्दील हुआ

