Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज संसद में संभल में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया. इस दौरान अखिलेश यादव ने संभल में मुसलमानों की मौत के लिए भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने संभल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर कहा कि ये खुदाई, हमारे देश की तहजीब खोदेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के संभल में भाजपा और योगी सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत दंगा, फसाद, हिंसा करवाई है. भाजपा सरकार ने संभल में पुलिस-प्रशासन और कमिश्नर के द्वारा पूरी साजिश से ये घटना करवाई और जिसमें निर्दोषों की मौत हुई.
सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों की हत्या करवाकर ये भाजपा सत्ता राजनैतिक लाभ उठाना चाहती है, लेकिन इससे जनता के बीच का हिन्दू मुस्लिम सौहार्द बिगड़ेगा और देश का नुकसान होगा, इसीलिए समाजवादी पार्टी की मांग है कि संभल मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिले.
संसद में अखिलेश यादव ने कहा, संभल हिंसा में दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन और दंडात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाना चाहिए. उक्त अधिकारी अपनी संवैधानिक शपथ के बजाय भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे थे. इन सभी अधिकारियों की संपत्ति एवं सांठगांठ की जांच भी हो तो पता चलेगा कि इन्हें पैसा और आदेश कहां से मिला था.
Akhilesh के बयान पर क्या बोले रामगोपाल यादव
संभल की घटना पर संसद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “…किसी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा कायम नहीं हुआ. जो संभल में हुआ उसी आधार पर बदायूं, जौनपुर और अजमेर शरीफ में जो हो रहा है ये सारे देश में आग लगाने की साजिश है कि नहीं?”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें