लुधियाना. लुधियाना में बुड्ढा नाले को लेकर माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। लोगों को रोकने के लिए पुलिस की टीम ने उन पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। वही कई दिग्गजों को वहां पहुंचने से रोक भी जा रहा है। इसमें शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब स्थित उनके घर में नज़रबंद कर दिया है, जिससे वह प्रदर्शन में शामिल न हो पाएं।
प्रदर्शन स्थल पर माहौल बिगड़ गया है। इसे संभालने के लिए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब स्थित उनके घर में नज़रबंद कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें घर में नजरबंद किया जा रहा है क्योंकि वह लुधियाना में गंदे पानी के मुद्दे को दबाना चाहते हैं। फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी नदी के पानी को प्रदूषित करता है और लोगों को कैंसर जैसी बीमारियाँ होती हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने एक्ट्रैस सोनिया मान को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह और उनके साथियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। इन सभी को रोके जाने के कारण उनके समर्थकों में बेहद रोष देखा जा रहा है।

कई पुलिसकर्मी घायल
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की खबर सामने आई है, वहीं कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं। वहीं मौके पर खुद पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे गए।
- मंत्री लेशी सिंह ने सीओ को लगाई फटकार, कहा-घूस मांगकर सरकार की बदनामी कर रहे हैं आप, डीएम से सस्पेंड करवाने की कही बात
- कड़ाके की ठंड में पार्षदों का जल सत्याग्रहः पिछले 33 दिनों से धरने पर बैठे, ये हैं उनकी मांगे
- Lionel Messi India GOAT Tour 2025: मुंबई में आज एक्शन से भरपूर रहेगा मेसी का दिन, सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच से लेकर चैरिटी फैशन शो तक, जानिए क्या-क्या होगा खास
- पटन देवी मंदिर में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किए दर्शन, राज्य की सुख-समृद्धि के लिए माता रानी से की प्रार्थना
- भुलत्थ हलके में बाहरी जिलों की पुलिस तैनात करवाए राज्य चुनाव आयोग : खैरा



