लुधियाना. लुधियाना में बुड्ढा नाले को लेकर माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। लोगों को रोकने के लिए पुलिस की टीम ने उन पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। वही कई दिग्गजों को वहां पहुंचने से रोक भी जा रहा है। इसमें शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब स्थित उनके घर में नज़रबंद कर दिया है, जिससे वह प्रदर्शन में शामिल न हो पाएं।
प्रदर्शन स्थल पर माहौल बिगड़ गया है। इसे संभालने के लिए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब स्थित उनके घर में नज़रबंद कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें घर में नजरबंद किया जा रहा है क्योंकि वह लुधियाना में गंदे पानी के मुद्दे को दबाना चाहते हैं। फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी नदी के पानी को प्रदूषित करता है और लोगों को कैंसर जैसी बीमारियाँ होती हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने एक्ट्रैस सोनिया मान को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह और उनके साथियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। इन सभी को रोके जाने के कारण उनके समर्थकों में बेहद रोष देखा जा रहा है।
कई पुलिसकर्मी घायल
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की खबर सामने आई है, वहीं कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं। वहीं मौके पर खुद पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे गए।
- Dewas: BJP ने जारी की 19 मंडल अध्यक्ष की घोषणा, जिला प्रतिनिधियों के नाम पर भी लगी मुहर, देखें लिस्ट
- CG Morning News : सीएम साय कोरबा और तखतपुर को विकास कार्यों की देंगे सौगात, संगठन में बदलाव को लेकर पार्टी हाईकमान से मिलेंगे दीपक बैज, 21 से आचार संहिता लगने के संकेत, रायपुर में राइस मिलर्स की बड़ी बैठक
- Bihar News: समस्तीपुर आई बारात में खाने-पीने के दौरान हुआ विवाद, फिर…
- MP Morning News Today: CM डॉ. मोहन का अलीराजपुर दौरा, 17 दिसंबर को पेश होगा पहला सप्लीमेंट्री बजट, मुख्यमंत्री आज देंगे एक साल का रिपोर्ट कार्ड
- UP वासियों सावधान हो जाइए… पड़ने वाली है हाड़ कपां देने वाली ठंड, 25 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी