अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में इन दिनों जंगली हाथियों ने उत्पात मचाकर रखा है। हाल ये हैं कि क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में हाथियों का झुंड घूम कर खेत व खलिहान में मौजूद फसलों को बर्बाद कर रहें है। दूसरी ओर हाथियों के आतंक के ग्रामीण परेशान हैं।
मकान को लेकर आधी रात पथरावः पति- पत्नी आपस में भिडे़, पोता और बहू घायल, तलाक का केस कोर्ट में लंबित
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र और बाणसागर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का एक बड़ा झुंड आतंक मचा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब 12 से अधिक हाथियों का यह दल जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। बताया जा रहा है कि, हाथियों का झुंड देवलोंद, चचाई, बिजुरीहा, नादो, सेग्मल, सहरा, कुम्हीहा और अनहरा जैसे गांवों में देखा गया है। इन गांवों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
हाथियों की वजह से रामपुरवा, बुढ़वा और मऊ सहित आधा दर्जन गांवों की बिजली भी एहतियात के तौर पर बंद कर दी गई है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। ग्रामीण झुंड को भगाने के लिए चिल्ला रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक