ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। भारतीय फ़िल्म जगत के जाने-माने अभिनेता मनोज जोशी मंगलवार को भोपाल पहुंचे। दरअसल एक्टर बाबा नीम करौली की बायोपिक बनाने को लेकर चर्चा में है। राजधानी में उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम के साथ इस फिल्म और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा नीम करौली का किरदार निभाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। अभिनेता ने बाबा के द्वारा भोपाल में बनाने वाले आश्रम में लोगों से योगदान करने की भी अपील की है। 

मनोज जोशी निभाएंगे बाबा का किरदार

बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी फिल्म में बाबा नीम करौली महाराज के जीवन पर बन रही फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे। मनोज जोशी ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि बाबा नीम करौली महाराज के जीवन पर बन रही फिल्म में बाबा का अभिनय करने का उन्हें मौका मिल रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ ठाकुर ने बीते 3 साल तक बाबा के जीवन पर अध्ययन कर स्क्रिप्ट तैयार की है, जिसके आधार पर यह फिल्म बन रही है। 

एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम  

अभिनेता मनोज जोशी ने मराठी, गुजराती और हिंदी थिएटर में भी अपना योगदान दिया है। उन्होंने भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में गोलमाल, भागम भाग, किस किसको प्यार करूं, देवदास, भूल-भुलैया जैसे करीब 70 से अधिक सुपर-डुपर हिट फिल्में दी है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m