अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में मजदूरों की जान उस वक्त हलक में अटक गई, जब एक बाघ उनके नजदीक से गुजर गया। किसी तरह छिपकर उन्होंने अपनी जान बचाई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रातापानी के बाघों के लिए भोपाल अर्बन फॉरेस्ट ही वरदान: लेकिन रसूखों का मामला, बेजुबानों का मलाल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी 

दरअसल, उत्तर वन मण्डल में दो बाघ बीते कुछ दिनों से विचरण कर रहे हैं। वहीं आज भौंरा रेंज के पास तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा था। इसी दौरान एक बाघ वहां घूमते हुए दिखा, जिससे मजदूरों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इजाफा होने से बाघ अब रिजर्व एरिया से बाहर निकलकर नई टेरेटरी तलाश रहे हैं। एसटीआर का दल भी बाघों की लगातार निगरानी कर रहा है। 

बाघों ने मवेशियों का किया शिकार: हरकत में आया वन विभाग, 2 टाइगर कैमरे में हुए कैद

गौरतलब है कि कल ही  वन मंडल की सारणी रेंज के पूंजी गांव में दो बाघों ने 5 मवेशियों का शिकार किया था। टीम को वन्य प्राणी के पैरों के निशान भी मिले थे। जांच-पड़ताल के साथ ही इलाके में नाइट विजन कैमरे लगाए थे, जिसमें दो बाघों का मूवमेंट कैद हुआ था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m