प्रयागराज. मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए 1050 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है. दरअसल, केंद्र ने महाकुंभ को लेकर पहले ही 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि मंजूर की थी.

मंगलवार को पहली किश्त के तौर पर 1050 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. रकम जारी करने पर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड X पर लिखा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025′ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है’.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में बॉलीवुड के सितारे बिखेरेंगे जलवा, कैलाश खेर से लेकर ये सिंगर देंगे एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस

सीएम ने लिखा- ‘इस शृंखला में केंद्र सरकार द्वारा ₹2,100 करोड़ की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज ₹1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी. दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार’.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं का रखा जाएगा खास ख्याल, ई-रिक्शा और ई-ऑटो ऐप से होगी बुकिंग, आने-जाने में होगी सुविधा

गौरतलब है कि महाकुंभ- 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. महाकुंभ की तैयारियां भव्य स्तर पर चल रही हैं. श्रद्धालुओं को इस बार डिजिटल महाकुंभ के भी दर्शन होंगे. महाकुंभ में सभी जानकारी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से मिलेंगी. इतना ही नहीं, विभिन्न भाषाओं में जानकारी देने वाल चैटबॉट भी डवलप किया गया है.