Rajasthan News: महेश नगर थाना पुलिस और राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बीच मंगलवार देर रात विवाद की स्थिति बन गई। यह घटना उस समय हुई जब महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा ने एसआई भर्ती रद्द कराने की मांग कर रहे छात्र नेताओं के घरों पर छापेमारी की।

क्या है मामला?
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया कि सीआई कविता शर्मा ने छात्र-छात्राओं के घरों में जबरन प्रवेश किया और उनके परिवारों तथा मकान मालिकों को परेशान किया। उनका दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे से पहले प्रदर्शन की आशंका को लेकर गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान सीआई ने एक युवती को हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और विकास विधूणी नामक युवक, जो अपनी पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था, के कमरे पर ताला लगा दिया।
मंत्री ने जताया विरोध
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को रात करीब 11:30 बजे इस कार्रवाई की जानकारी मिली। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और सीआई की इस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने छात्रों के घरों में जबरन घुसने और ताले लगाने पर नाराजगी जताई।
युवती की रिहाई
मौके पर पहुंचने के बाद मंत्री मीणा ने सीआई की गाड़ी में एक युवती को पाया, जिसने बताया कि वह महारानी फार्म की निवासी है और सीआई उसे जबरन रात को गाड़ी में बैठाकर लाई थी। युवती ने कहा कि उसके पिता परेशान हो रहे हैं। जब मंत्री ने सीआई से इसका कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंत्री ने युवती को अपने साथ लिया और उसे उसके घर छोड़ दिया। मंत्री ने आरोप लगाया कि सीआई ने विकास विधूणी को पुलिस परेशान कर रही है।
सीएम से करेंगे मुलाकात
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि वह बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे। उनके साथ विकास विधूणी, उनकी पत्नी और युवती मंजू भी मौजूद रहेंगी। महेश नगर सीआई कविता शर्मा ने दावा किया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की गई थी। हालांकि, मंत्री ने इसे छात्रों को डराने और परेशान करने का प्रयास बताया।
पढ़ें ये खबरें
- यूपी में पुलिस का खौफ खत्म ! BJP नेता की गोली मारकर हत्या, भूमाफियाओं का हाथ होने की आशंका
- नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण, दो-दो लाख रुपए का है ईनाम…
- 10 लाख से कम में 6 एयरबैग्स वाली टॉप 5 कारें, सुरक्षा और बजट दोनों में बेस्ट…
- शराब से भरा ट्रक पलटाः हादसे के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जला, पलभर में लाखों की शराब जलकर खाक
- Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर से फ्लाइट का किराया कई गुना बढ़ा, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने किया ये आग्रह, Akhilesh Yadav ने लगाया मिलीभगत का आरोप