Rajasthan News: महेश नगर थाना पुलिस और राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बीच मंगलवार देर रात विवाद की स्थिति बन गई। यह घटना उस समय हुई जब महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा ने एसआई भर्ती रद्द कराने की मांग कर रहे छात्र नेताओं के घरों पर छापेमारी की।
क्या है मामला?
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया कि सीआई कविता शर्मा ने छात्र-छात्राओं के घरों में जबरन प्रवेश किया और उनके परिवारों तथा मकान मालिकों को परेशान किया। उनका दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे से पहले प्रदर्शन की आशंका को लेकर गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान सीआई ने एक युवती को हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और विकास विधूणी नामक युवक, जो अपनी पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था, के कमरे पर ताला लगा दिया।
मंत्री ने जताया विरोध
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को रात करीब 11:30 बजे इस कार्रवाई की जानकारी मिली। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और सीआई की इस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने छात्रों के घरों में जबरन घुसने और ताले लगाने पर नाराजगी जताई।
युवती की रिहाई
मौके पर पहुंचने के बाद मंत्री मीणा ने सीआई की गाड़ी में एक युवती को पाया, जिसने बताया कि वह महारानी फार्म की निवासी है और सीआई उसे जबरन रात को गाड़ी में बैठाकर लाई थी। युवती ने कहा कि उसके पिता परेशान हो रहे हैं। जब मंत्री ने सीआई से इसका कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंत्री ने युवती को अपने साथ लिया और उसे उसके घर छोड़ दिया। मंत्री ने आरोप लगाया कि सीआई ने विकास विधूणी को पुलिस परेशान कर रही है।
सीएम से करेंगे मुलाकात
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि वह बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे। उनके साथ विकास विधूणी, उनकी पत्नी और युवती मंजू भी मौजूद रहेंगी। महेश नगर सीआई कविता शर्मा ने दावा किया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की गई थी। हालांकि, मंत्री ने इसे छात्रों को डराने और परेशान करने का प्रयास बताया।
पढ़ें ये खबरें
- आचार संहिता लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर बैन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश
- Mahakumbh Snan: गृहस्थों को एक नहीं, बल्कि इतनी डुबकी लगाने से मिलता है पूरा फल…
- 5 लीटर दूध गिरा तो राहुल गांधी के खिलाफ केस करने कोर्ट पहुंचा बिहार का युवक, जानें पूरा मामला?
- वक्फ बोर्ड को MP हाईकोर्ट से बड़ा झटका: निजी जमीन पर बने दरगाह को घोषित की थी अपनी प्रॉपर्टी, बिना दान और सहमति जमीन पर कब्जा करने पर कोर्ट ने मांगा जवाब
- Health Tips: आपको भी बोरिंग नाश्ता लगता है दलिया? तो इन टिप्स की मदद से बनाएं इसे स्वादिष्ट…