अमृतसर. श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर सुखबीर बादल को गोली मारने का प्रयास करने वाले आरोपी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। आरोपी नारायण सिंह चौड़ा आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। साथ ही कई बड़ी वारदातों को भी अंजाम दिया है। पाकिस्तान से भी आरोपी के कई कनेक्शन हैं। पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में असलहा लाने के आरोप उस पर हैं। आरोपी पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
हमलावर नारायण सिंह चौड़ा आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक वह 1984 में पाकिस्तान भी गया था। पंजाब में हथियारों की तस्करी में भी उसका हाथ रहा है। हथियारों की सप्लाई के काफी समय से लिप्त है इसके लिए इसने कई बड़े गिरोह की मदद की है।
बुड़ैल जेल ब्रेक के लिए बनाई थी सुरंग
नारायण सिंह चौड़ा बुड़ैल जेल ब्रेक मामले का भी आरोपी है। साल 2004 में जो बुड़ैल जेल तोड़कर चार खालिस्तानी फरार हुए थे, उसमें चौड़ा ने खालिस्तानियों की मदद की थी। चारों कैदी 94 फुट लंबी सुरंग खोदकर जेल से भाग निकले थे। हालांकि बाद में इस मामले में कोर्ट ने आरोपितों को बरी कर कर दिया था। नारायण सिंह चौरा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत लंबे वक्त तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया था। इसके अलावा अमृतसर के सिविल लाइंस थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस भी दर्ज हैं। वह अमृतसर, तरनतारन और रोपड़ जिलों में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामलों में भी आरोपित है। नारायण 1984 में पाकिस्तान चला गया था। उसने खाडकूवाद के शुरुआती दौर में पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेपों की तस्करी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इन विषयों पर लिखी किताब
आरोपी पाकिस्तान में रहते हुए उसने गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी थी। उसने ‘कॉन्सपिरेसी अगेंस्ट खालिस्तान’ नाम से एक किताब भी लिख चुका है। इसके अलग कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
- झारखंड : JMM का X अकाउंट हैक कर लगा दी गिलहरी की फोटो, CM सोरेन ने की एक्शन की मांग
- VIDEO: जैक क्रॉली की इस घटिया हरकत पर खौल उठा था कप्तान गिल का खून, फिर ऐसे सिखाया सबक
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: नकली होलोग्राम लगी शराब की खेप की बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार
- एमपी विधानसभा के लिए कल बड़ा दिन: भोपाल में लोकसभा की नई कमेटी की बैठक, स्पीकर नरेंद्र तोमर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कही यह बात
- Bihar Jobs News: 20 जुलाई की परीक्षा के लिए बिहार कांस्टेबल भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, जल्द करें डाउनलोड