पंजाब से दिल्ली जा रही ट्रेन में उसे समय सनसनी फैल गई, जब बाथरूम में एक लड़की का शव मिला ट्रेन में सभी यात्री डर और भय में सहम गए किसी को यह नहीं समझ आ रहा है कि आखिर लड़की की मौत कैसे हुई है।
चलती ट्रेन में एक लड़की की हत्या का मामला सामने आने से रेल विभाग के हड़कंप मच गया है, लोग रेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आपको यह जानकर बहुत हैरान भी होगी कि लड़की का शव बाथरुम में मिला है। यह ट्रेन फाजिल्का से दिल्ली की ओर जा रही है। ट्रेन जैसे ही नाभा के धबलान स्टेशन पर पहुंची है तो काफी शोर मच गया है, इस दौरान ही एक पैसेंजर ने जानकारी दी कि एक लड़की बाथरूम में गिरी हुई है। देखने पर बाथरुम में लड़की का शव मिला है।

हालांकि घटना की जानकारी होते ही मौके पर ही रेलवे पुलिस पहुंच गई और उन्होंने लड़की की हत्या की आंशका भी जाहिर की। लड़की की उम्र 24 साल थी और उसके माथे और गले पर भी चोट के निशान नजर आए हैं। शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल रेलवे पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर लगे हुए कैमरे भी देखे जा रहे हैं। कैमरों के जरिए पता लगाया जा रहा है कि लड़की कौन से स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी और उसके साथ उस दौरान कौन मौजूद था।
- बड़ी खबर : गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला, कार के शीशे टूटे, बाल-बाल बचे विधायक
- सावन में लाड़ली बहनों को मिला बड़ा तोहफा: CM डॉ. मोहन ने खाते में भेज दिए इतने पैसे, कहा- राखी आई है तो शगुन देना लाजिमी है
- ‘जब हिंदू देवताओं में विश्वास नहीं, फिर काम क्यों कर रहे…’, तिरुपति मंदिर में गैर हिंदुओं के काम करने पर केंद्रीय मंत्री ने जताई आपत्ति, तुरंत हटाए जाने की उठाई मांग
- रामलीला के लिए मुफ्त मैदान और बिजली की मांग, दिल्ली सांसद ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, कहा – कांवड़ यात्रा और हज यात्रियों की तरह दी जाएं सुविधा
- ENG vs IND: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का महारिकार्ड, लॉर्ड्स के मैदान पर लिखी नई कहानी