Rajasthan News: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर (MLSU) के कॉमर्स कॉलेज के पूर्व महासचिव और छात्र नेता विश्वजीत सिंह शक्तावत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सवीना पुलिस के अनुसार, विश्वजीत का परिवार तीतरड़ी क्षेत्र में रहता है। घटना के वक्त परिवार के सदस्य रिश्तेदार के घर गए हुए थे, जबकि विश्वजीत घर पर अकेले थे। जब परिजन लौटे, तो उन्होंने दरवाजा भीतर से बंद पाया। काफी देर खटखटाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे।
कमरे में विश्वजीत का शव पंखे से लटका हुआ मिला। यह देखकर परिवार सदमे में आ गया। शव को तुरंत एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। मृतक के भाई ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विश्वजीत सिंह शक्तावत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दौरान छात्र राजनीति में सक्रिय रहे थे। उन्होंने कॉमर्स कॉलेज महासचिव का चुनाव भी लड़ा था और अपने समय में एक प्रभावशाली छात्र नेता के रूप में पहचान बनाई थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पढ़ें ये खबरें
- जाति-धर्म आधारित आदेश पर CM योगी का बड़ा एक्शन, संयुक्त निदेशक निलंबित, अफसरों को कहा- दोबारा ऐसी गलती हुई तो…
- आज 5 अगस्त हैः कुछ बहुत बड़ा करने वाली है मोदी सरकार? अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को वापस बुलाया गया, आखिर क्या करने जा रही है?
- उड़ान भरने को बिहार तैयार! इस महीने पूर्णिया को मिल रहा है नया एयरपोर्ट, जल्द ही इन 6 जिलों में खुलेंगे नए हवाई अड्डे
- खिलाड़ियों का सम्मान समारोह: CM डॉ. मोहन यादव शिखर खेल अलंकरण समेत 38वें नेशनल गेम्स पदक विजेताओं को करेंगे सम्मानित, जानिए किन्हें मिलेगा कौन सा पुरस्कार
- CG News: 17 दिनों तक 29 गाड़ियां रद्द, 6 ट्रेनें चलेगी बदले रूट से, 5 रास्ते में ही होगी समाप्त