Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल 15 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इस अवसर पर 12 से 17 दिसंबर तक राज्यभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ और अन्य आयोजनों के जरिए प्रदेशवासियों को कई सौगातें देने की तैयारी की है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य में विकास को गति देना और जनता के हित में नई योजनाओं को लागू करना है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और इन कार्यक्रमों में जनता और लाभार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी।
सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार उत्सव आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें करीब 1.5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इस दौरान उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और नई भर्तियों की घोषणाएं की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि भर्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार का लाभ मिल सके।
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने ‘लखपति दीदी’ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत एक लाख महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेंगे।
इसके अलावा किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए भी नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी। सरकार की प्राथमिकता यह है कि राज्य के हर वर्ग को इन कार्यक्रमों से लाभ हो। ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के माध्यम से निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है। इस समिट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जो राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Shakarkandi Gulab Jamun: ठंड में खाएं गर्मागर्म शकरकंद के गुलाबजामुन, टेस्टी भी और पौष्टिक भी…
- HMPV Virus को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने प्रदेशभर में वेंटिलेटर, ICU और नॉर्मल बेड सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- Adrak Wali Chai ke Nuksan: आप भी ठंड के मौसम में खूब पी रहे हैं अदरक वाली चाय, तो पहले जान लें इसके नुकसान…
- साइंस कॉलेज में मचा बवाल: ABVP के दो गुटों में झगड़ा, थाने पहुंचा मामला, आंखों में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
- पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ, कही ये बात…