लखनऊ। संभल हिंसा पर सियासत गरमाई हुई है। एक ओर विपक्ष लगातार शासन-प्रशासन को घेर रही है। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने संभल हिंसा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

READ MORE : भाजपा ने पुराने नेताओं पर जताया भरोसा : संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

सीएम योगी ने कहा, संभल के उपद्रवी किसी भी सूरत में बचने ना पाए। संभल जैसी अराजकता किसी जिले में न होने पाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हिंसा में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से वसूली जाए। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित करके पोस्टर लगाएं और जनता का सहयोग लेकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जाएं।

READ MORE : आज अयोध्या आएंगे मुख्यमंत्री योगी, रामायण मेले का करेंगे उद्घाटन,धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी रसधारा

बता दें कि 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है।