उत्तर प्रदेश के लोगों में 6 दिसंबर की छुट्टी को लेकर कश्मकश है. इस दिन भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है. 2024 के लिए जारी सरकारी कैलेंडर के मुताबिक 6 दिसंबर की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं है. इसके बाद भी यदि सरकार चाहे तो एक शासनादेश के जरिए छुट्टी घोषित कर सकती है. हालांकि खबर लिखे जाने तक ऐसे किसी आदेश की जानकारी नहीं थी.

इधर बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस को लकेर सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने तिथि की संवेदनशीलता के देखते हुए सभी जिलों में हर तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस दिन कई संगठन बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस, सभा आदि भी आयोजित करेंगे. जिसमें कोई आरजक तत्व खलल ना डाल पाएं ये सभी सुनिश्चित करने का निर्देश सीएम ने दिया है.

इसे भी पढ़ें : नए साल में नौकरशाहों को मिलेगी गुड न्यूज, 115 IAS अफसरों का होगा प्रमोशन, 51 से ज्यादा अधिकारियों को मिलेगा नया प्रभार

भीमराव रामजी आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य भारत के महू नगर सैन्य छावनी (अब मध्य प्रदेश) में हुआ था. वे रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की 14वीं और अंतिम संतान थे. वे भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से होने वाले सामाजिक भेदभाव के खिलाफ मोर्चा खोला था. वे स्वतंत्र भारत की पहली कैबिनेट में विधि एवं न्याय मंत्री बने. साथ ही वे भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष भी थे.