शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में दसवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। ये महोत्सव 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक रहेगा। इसी बीच आज फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना खजुराहो पहुंचे। उनका होटल द ललित में वेलकम किया गया।
World Soil Day: निकाली जागरूकता रैली, मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने प्राकृतिक खेती पर दिया जोर
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल करेंगे। इसी बीच आज महामहिम राज्यपाल मुकेश खन्ना को फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित करेंगे। फिल्म फेस्टिवल को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि, ये बहुत फेमस फिल्म फेस्टिवल है। उन्हें इस बार इस फेस्टिवल में शामिल होने का मौका मिला।
वहीं जब उनके शक्तिमान सीरियल के रिलॉन्च को लेकर सवाल किया गया तो वो थोड़ा इससे बचते नजर आए। उन्होंने खजुराहो को लेकर कहा कि, किताबों में पढ़ा है कि पूरी दुनिया के लोग यहां आते हैं। टूरिज्म यहां का स्ट्रांग है, यहां के मंदिर दुनिया भर में जाने जाते हैं। लोगों की जिज्ञासा है, कि क्या है, किसने बनाया चंदेलों के टाइम पर बनाया गया। तो यह एक धरोहर है। जिसे जाकर देखेंगे।
बतादें कि इस बार दसवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव राजेश खन्ना को समर्पित है। इस बार फिल्म महोत्सव की खास बात यह होगी कि इसमें विदेशी सिनेमा कलाकार भी भागीदारी करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक