Niva Bupa Share Price: शेयर बाजार में गुरुवार को एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, कुछ शेयरों में अच्छी तेजी भी दर्ज की जा रही है. इनमें हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा (health Insurance Company Niva Bupa) के शेयर्स में जोरदार उछाल है, जिसमें 11 परसेंट से भी ज्यादा की तेजी पर ट्रेड कर रहे हैं.

इसके साथ ही बुधवार को इसमें करीब 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को भी इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. आपको बता दें कि इस शेयर की लिस्टिंग शांत हो गई थी, लेकिन सेकेंडरी मार्केट में यह निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है.

3  दिन में 47 फीसदी का उछाल

इसके अलावा निवा बूपा के शेयर्स में गुरुवार को 11.2 प्रतिशत की तेजी आई.109.34 रुपए का नया ऑल-टाइम हाई बनाया. पिछले तीन कारोबारी दिनों के दौरान इस शेयर में 47 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है, जो रिकॉर्ड बढ़त है.

वहीं आने वाले समय में भी इसमें तेजी बने रहने की उम्मीद है. दरअसल, हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अगुवाई में मंत्रियों के समूह की बैठक हुई थी.

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दरें घटाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 21 दिसंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा होगी और प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

यह है तेजी की वजह (Niva Bupa Share Price)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 सितंबर को लोकसभा में लिखित पत्र के जरिए कहा था कि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की जीएसटी दरों में कटौती पर विचार करने के लिए मंत्रियों का समूह बनाया जाएगा.

आपको बता दें कि फिलहाल जीवन बीमा प्रीमियम और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर 5 फीसदी किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में पिछले तीन दिनों से स्टॉक रॉकेट की तरह तेज रफ्तार में भाग रहे हैं.