राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर आई है. विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर हो गया है. रामनिवास रावत ने वन मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश दौरे से लौटने के बाद 2 दिसंबर को रावत के इस्तीफे को अनुशंसा के लिए राज्यपाल मंगू भाई पटेल के पास भेजा था. सीएम की अनुशंसा के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
राजभवन से इस्तीफे पर अनुशंसा कर मंजूरी की प्रक्रिया पूरी की और 12 दिन बाद वन मंत्री रावत का इस्तीफा मंजूर हो गया है. इधर, रावत के इस्तीफ के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब नया वन मंत्री कौन होगा?
बता दें कि विजयपुर उपचुनाव का नतीजा आने के बाद ही रामनिवास रावत ने वन मंत्री के पद से रिजाइन कर दिया था, लेकिन उस वक्त मुख्यमंत्री डॉ यादव विदेश दौरे पर थे, जिसके चलते उनका इस्तीफा होल्ड था. ऐसे में लौटने के बाद सीएम ने 2 दिसंबर को रावत का इस्तीफा अनुशंसा के लिए राज्यपाल के पास भेजा था.
वन महकमा किसके हिस्से में आएगा, इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों पूर्व वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने दबी जुबान में अपनी दावेदारी पेश की थी. उन्होंने इच्छा जताते हुए कहा था कि फिर से जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हूं. सीएम और संगठन जो जिम्मेदारी देगा, उसे निभाऊंगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक