पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब के पंज सिंह साहिब द्वारा सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत श्री आनंदपुर साहिब स्थित तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच बादल नजर आए, उन्हें जवानों ने चारों तरफ से घेरा हुआ था। सुखबीर बादल ने अपने गले में तख्त भी लटकाया हुआ था।
आपको बता दें कि सुखबीर बादल यहां पर दो दिनों तक सेवादार के रूप में काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने सेवकों के साथ चोला पहनकर, हाथ में बरछा और गले में तख्ती पहनकर सेवा की। बादल को सजा मिली थी जिसका वह पालन कर रहे हैं। इसके बाद अब वह गुरबाणी कीर्तन भी सुने।
बीते दिन हुआ था हमला
आपको बता दें कि बुधवार गोल्डन टेंपल में सेवा कर रहे सुखबीर बादल पर फायरिंग की गई थी। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के तौर पर हुई है। नारायण पहले से कई मामलों में आरोपी रहा है वह एक दिन पहले से ही बादल पर हमला करने की प्लानिंग कर लिया था, इसके लिए उसने पहले आ कर स्वर्ण मंदिर में रेकी भी की थी।
- ‘माली में अगवा हुए भारतीयों के बदले फिरौती मांग रहे अलकायदा के आतंकी’; अपहृत युवक के परिवार ने की पीएम मोदी से मदद की अपील
- उज्जैन में होगा निषादराज सम्मेलन: CM डॉ. मोहन देंगे करोड़ों की सौगात, अच्छा काम करने वाले मछुआरों को मिलेगा अवॉर्ड
- विवाद, पिटाई और मौत का सफरः व्यापारी को खुदकुशी के लिए उकसाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या था पूरा मामला
- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कल आएंगे छत्तीसगढ़ : किसान-जवान-संविधान सभा में करेंगे शिरकत, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
- CM डॉ. मोहन ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, कहा- देश की अखंडता के लिए शहादत देने वाले पहले व्यक्ति, बलिदान का समय आया तो पीछे नहीं हटेंगे