पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब के पंज सिंह साहिब द्वारा सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत श्री आनंदपुर साहिब स्थित तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच बादल नजर आए, उन्हें जवानों ने चारों तरफ से घेरा हुआ था। सुखबीर बादल ने अपने गले में तख्त भी लटकाया हुआ था।
आपको बता दें कि सुखबीर बादल यहां पर दो दिनों तक सेवादार के रूप में काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने सेवकों के साथ चोला पहनकर, हाथ में बरछा और गले में तख्ती पहनकर सेवा की। बादल को सजा मिली थी जिसका वह पालन कर रहे हैं। इसके बाद अब वह गुरबाणी कीर्तन भी सुने।
बीते दिन हुआ था हमला
आपको बता दें कि बुधवार गोल्डन टेंपल में सेवा कर रहे सुखबीर बादल पर फायरिंग की गई थी। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के तौर पर हुई है। नारायण पहले से कई मामलों में आरोपी रहा है वह एक दिन पहले से ही बादल पर हमला करने की प्लानिंग कर लिया था, इसके लिए उसने पहले आ कर स्वर्ण मंदिर में रेकी भी की थी।
- ABCL Stock Update: मजबूत नतीजों के दम पर शेयर में तेजी, रेवेन्यू और मुनाफे में शानदार ग्रोथ…
- मंगेतर के सामने युवती की अस्मत लूटने वाले 4 आरोपी धराए, पुलिस ने दो को मुठभेड़ में किया अरेस्ट, एक को पैर में लगी गोली
- Bihar News: विद्यालय बना नशे का अड्डा! कमरे में गांजा पीते पकड़े गए शिक्षक
- FIR Registered Against Rahul Gandhi: जेडीयू नेता नीरज कुमार बोले- राजनीति में हठधर्मिता अच्छी बात नहीं
- Road Accident: नेशनल हाइवे पर ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, मौके पर हुई मौत…