पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब के पंज सिंह साहिब द्वारा सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत श्री आनंदपुर साहिब स्थित तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच बादल नजर आए, उन्हें जवानों ने चारों तरफ से घेरा हुआ था। सुखबीर बादल ने अपने गले में तख्त भी लटकाया हुआ था।
आपको बता दें कि सुखबीर बादल यहां पर दो दिनों तक सेवादार के रूप में काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने सेवकों के साथ चोला पहनकर, हाथ में बरछा और गले में तख्ती पहनकर सेवा की। बादल को सजा मिली थी जिसका वह पालन कर रहे हैं। इसके बाद अब वह गुरबाणी कीर्तन भी सुने।
बीते दिन हुआ था हमला
आपको बता दें कि बुधवार गोल्डन टेंपल में सेवा कर रहे सुखबीर बादल पर फायरिंग की गई थी। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के तौर पर हुई है। नारायण पहले से कई मामलों में आरोपी रहा है वह एक दिन पहले से ही बादल पर हमला करने की प्लानिंग कर लिया था, इसके लिए उसने पहले आ कर स्वर्ण मंदिर में रेकी भी की थी।
- CG NEWS: फर्जी BSF जवान गिरफ्तार, कार में Police लिखवाकर घूम रहा था संदिग्ध, ऐसे हुआ खुलासा…
- मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 50 से अधिक गायों की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश…
- ‘बेटियां कराएं किडनी और आंख का ऑपरेशन, लेकिन जायदाद और पार्टी पर हक तेजस्वी का’, नीरज कुमार ने लालू यादव को बताया महिला विरोधी
- Sansad Khel Mahotsav: सांसद-मंत्री और MLA ने खेला वॉलीबॉल मैच, दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का उठाया लुत्फ
- बिहार की देसी रेसिपी जो सर्दियों में दिल जीत ले, जानें मटर निमोना बनाने का तरीका


