रायपुर. भूपेश बघेल सरकार ने अपना एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए बजट में बिजली बिल हाफ कर दिया है. इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ हो जाएगा. इसके लिए विद्युत वितरण करने वाली कंपनी पर पड़ने वाले भार को कम करने 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए तीन स्लैब हैं. जिसके अनुसार वर्तमान में 40 यूनिट तक 3.70 रुपये प्रति यूनिट, 200 यूनिट तक 3.80 रुपये प्रति यूनिट और 201 से 600 यूनिट तक 5.30 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल लिये जा रहे हैं. वर्तमान में अगर बात करें तो राज्य में 19 लाख से ज्यादा बीपीएल उपभोक्ता हैं, वहीं 4 लाख उपभोक्ता एपीएल और 46 लाख अन्य उपभोक्ता हैं. बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद विद्युत वितरण कंपनी पर 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा, जिसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी.
छत्तीसगढ़ बजट Live
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/794466570910815/?notif_id=1549604110314924¬if_t=live_video_explicit